: महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, अस्पताल में उमड़ी भीड़)
बोकारो डीसी को ज्ञापन सौपेंगे अधिवक्ता
अनिमेष कुमार चौधरी ने कहा कि कोर्ट फीस में की गयी बढ़ोतरी वापस नहीं ली गयी तो अनिश्चितकालीन विरोध करेंगे. चौधरी ने कहा कि इसको लेकर सभी वकील बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी से मिलेंगे और उन्हें ज्ञापन सौपेंगे. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जिस हिसाब से कोर्ट फीस में बढ़ोतरी हुई है उससे न केवल अधिवक्ता आहत हैं बल्कि आम लोगों पर भी इसका असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जनहित का ख्याल रखते हुए इसे वापस लिया जाना चाहिए. अन्यथा राज्य काउंसलिंग के निर्देश जारी होने पर आंदोलन को और धारदार बनाया जायेगा. इसे भी पढ़ें : Panama">https://lagatar.in/whistleblower-of-panama-papers-leak-claims-putin-is-more-dangerous-than-hitler-said-im-in-danger-of-life/">PanamaPapers Leak के व्हिसलब्लोअर का दावा, हिटलर से भी ज्यादा खतरनाक हैं पुतिन, कहा, मुझे जान का खतरा [wpse_comments_template]